Rajasthan CET Exam: राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल में अब नेगेटिव मार्किंग भी लागू की जाएगी। प्रत्येक सवाल के उत्तर के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे और यदि अभ्यर्थी किसी सवाल का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें पांचवें विकल्प को भरना अनिवार्य होगा।
CET के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इस बार समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।
CET ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन 25 से 28 सितंबर के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 9 अगस्त से 7 सितंबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
एक तिहाई अंक काटा जाएगा
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि CET में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। इसके साथ ही अन्य भर्तियों की तरह 5वें विकल्प का नियम भी लागू किया गया है।
हमारा उद्देश्य है कि मुख्य परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों का ही चयन हो, ताकि कोई भी उम्मीदवार तुक्केबाजी करके 40 प्रतिशत अंक प्राप्त न कर सके।
एक साल तक वैलिड रहेगा स्कोर
CET में आने वाले अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा और इनकी वैधता एक साल तक रहेगी। किसी पद विशेष की भर्ती के समय इन अंकों के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा।
अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद एक साल तक इन्हीं अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी, जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं।
अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए बार-बार CET दे सकते हैं या फिर अपने अधिकतम अंकों के आधार पर एक साल में आवेदन कर सकते हैं। CET के लिए आयु और अन्य मापदंड के संबंध में राज्य में पहले से चल रहे आरक्षण नियम ही लागू होंगे।
परीक्षा के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिससे बार-बार फीस देने सहित अन्य समस्याओं का समाधान होगा।
also read: Kedarnath Flood: मंजर था साल 2013 जैसा लेकिन इसबार आपदा भी टिक ना पाई…