माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) कक्षा 12वीं के नतीजे आज दोपहर 12.15 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित करेगा, अतः परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहे। आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा 12.15 बजे नतीजों की घोषणा करेंगे। बोर्ड प्रशासन की ओर से रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली गई है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध होगा।
इस साल बारहवीं कक्षा के सभी वर्ग के परिणाम एक साथ जारी किये जा रहे है। रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाने के बाद छात्र 12वीं विज्ञान (Science) आर्ट्स (Atrs) और वाणिज्य (Commerce) वर्ग के परिणाम देख सकेंगे साथ ही छात्र वरिष्ठ उपाध्याय (Senior Upadhyay) परीक्षा का भी परिणाम देख सकेंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षा में हर वर्ग में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। परिणाम घोषित होने का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है छात्रों की बेसब्री बढ़ती जा रही है, जैसे ही Result Link एक्टिव होगा छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल ग्रॉस अंकों में कम से कम 33% अंक हासिल करने ही होंगे नहीं तो उन्हें पास नहीं माना जायेगा। लेकिन कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कम अंक आने पर छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा
rajresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
RBSE 12th Board Result: ऐसे करें चेक मार्कशीट:
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी मार्कशीट देख सकते है-
स्टेप 1: छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएँ
स्टेप 2: होम पेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट 2024’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां ‘Rajasthan Board Class 12 Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें :- JEE Advanced Exam 2024 के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करे जल्द डाउनलोड
यह भी पढ़ें :- जानिए मटके का पानी पीने से होने वाले फायदे