अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा (Mahesh Chandra Sharma) और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा (Kailash Chandra Sharma) ने परीक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड का कुल परिणाम 93.3 प्रतिशत रहा। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत तो वहीं छात्राओं का परिणाम 93.46 प्रतिशत रहा है। करौली की रहने वाली खुशबू गुर्जर के 97 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है।
पिछले साल यानी 2023 में परीक्षा परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था। बोर्ड परीक्षा में 5,45,653 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 3,49,873 छात्रों ने सेकेंड डिविजन और 71,422 छात्रों ने थर्ड डिविजन हासिल की है। वहीं, 444 विद्यार्थियों को पास कैटेगरी में रखा गया है और 27,797 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री (Supplimentry) मिली है।
यह भी पढ़ें: