राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जापान के एच2ए रॉकेट का प्रक्षेपण फिर स्थगित

Image Source: Google

टोक्यो। जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र (Space Center) से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। रॉकेट निर्माता ने यह जानकारी दी। मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Mitsubishi Heavy Industries Ltd) ने कहा कि उसने ऊपरी वायुमंडल में अनुपयुक्त हवा की स्थिति के कारण, कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा द्वीप पर तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट (Rocket) संख्या 49 का प्रक्षेपण स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसे आज दोपहर में लॉन्च किया जाना था। मित्सुबिशी हेवी ने कहा कि निर्धारित प्रक्षेपण समय के आसपास अंतरिक्ष केंद्र पर चलने वाली हवाएं प्रक्षेपण के मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं।

Also Read : आखिरी दिन सिरसा के भाजपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम

लॉन्चिंग की नई तिथि अभी तय नहीं की गई है। निर्माता के अनुसार, जापानी सरकार (Japanese Government) के सूचना एकत्र करने वाले आठवें रडार उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को शुरू में बुधवार को ही लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम की आशंका के कारण प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जापान की अगले साल मार्च तक एच2ए का इस्तेमाल बंद करने की योजना है। रॉकेट नंबर 50 इस सीरीज का आखिरी रॉकेट होगा। इसके बाद अगली पीढ़ी के एच3 रॉकेट का इस्तेमाल शुरू होगा।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *