Weather Alert: देशभर में बारिश से अब हालात बेहाल होने लगे है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. मैदानी इलाकों में बाढ़ तो पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन से अफरा-तफरी मची हुई है. उत्तराखंड से राजस्थान और सुदूर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का कहर जारी है.(Weather Alert)
राजस्थान में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा था. इस बीच 13 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए. पहाड़ी राज्यों में भी भारी वर्षा हो रही है. सुरक्षा के देखते हुए कश्मीर में बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्ग से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. हिमाचल में जगह-जगह भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 213 रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद है और उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड हो रहे है और इससे यातायात बाधित हुआ है. मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिन हालात में बहुत बदलाव भी नहीं आने वाला है.
IMD के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी राजस्थान, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे वाले इलाकों में भी विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हुई. राजस्थान में तो पिछले तीन दिनों से अत्यधिक वर्षा हो रही है और इससे कम से कम 22 लोगों की जान जा चुकी है.
also read: रक्षाबंधन पर IRCTC का बंपर ऑफर, अब सस्ते में करें अंडमान निकोबार की यात्रा
देशभर में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते दौसा, करौली, बारन, बुंदी, कोटा, टोंक, धौलपुर और जयपुर जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा दो दिन पहले बालटाल के रास्ते रोकी गई थी. मंगलवार को पहलगाम के रास्ते से भी अमरनाथ यात्रा रोकने का फैसला किया गया. प्रशासन ने अभी दो दिन के लिए यात्रा रोकी है और उसके बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए फैसला किया जाएगा.दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. भले ही बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया है लेकिन यह बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में बाधा उत्पन्न कर सकती है. दरअसल मौसम विभाग ने 14 अगस्त से 16 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
फ्लडवॉच इंडिया एप लॉन्च देगा देश में बाढ़ की जानकारी
जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ‘फ्लडवॉच इंडिया’ मोबाइल एप के संस्करण 2.0 को लॉन्च किया. इस एप के माध्यम से देश भर में बाढ़ की स्थिति की अधिक व्यापक और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. इस एप का पहला संस्करण पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसमें देश के 200 निगरानी स्टेशनों से बाढ़ का पूर्वानुमान मिलता था. दूसरे संस्करण में एप का दायरा बढ़ गया है और यह देश भर के 592 बाढ़ निगरानी स्टेशनों से बाढ़ की वास्तविक जानकारी मुहैया कराता है.