स्मृति मंधाना (136) और कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद (103) की शानदार शतकीय पारियों की मादद से भारतीय महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने मिलकर अभी 36 रन जोड़े ही थे।
की नोनकुलुलेको म्लाबा ने शेफाली वर्मा (20) को मासाबाटा क्लास के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका के लिये पहली सफलता हासिल की। और दयालन हेमलता भी 23वें ओवर में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्हें मासाबाटा क्लास ने आउट किया।
इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। और 46वें ओवर में नोनकुलुलेको म्लाबा ने स्मृति मंधाना को तजमिन ब्रिट्स के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई।
स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 18 चौके और दो छक्कों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली। और वहीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुये 103 रन पर नाबाद रही। इसके साथ ही ऋचा घोष ने भी 13 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी रही।
भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। और दक्षिण अफ्रीकी की ओर से नोनकुलुलेको म्लाबा को दो विकेट मिले। मासाबाटा क्लास ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ें :-
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing-11
कप्तानी से इस्तीफा देंगे केन विलियमसन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया