पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया। इसके साथ विंडीज टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। नए कप्तान ब्रैंडन किंग की अगुआई में विंडीज टीम ने सबीना पार्क में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने अहम खिलाड़ियों बिना साउथ अफ्रीका दौरे पर गई विंडीज टीम की जीत के हीरो कप्तान ब्रैंडन रहे, जिन्होनें कप्तानी पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 175.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। विंडीज की टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसल, विकेटकीपर निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और उसके नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल आदि नहीं हैं। ये सभी खिलाड़ी भारत में आईपीएल में खेल रहे हैं।
विंडीज की ओर से रखे गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर रीज हैंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड और गुडाकेश मोती ने 3-3 विकेट लिए। ओबेद मैकॉय की झोली में 2 विकेट गए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। कप्तान और ओपनर ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने 45 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। काइल मायर्स 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोस्टन चेज 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनियल बार्टमैन और एंडिले फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट लिए। ब्रैंडन किंग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा। विंडीज टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका की कोशिश बराबरी की होगी।
यह भी पढ़ें :- हैदराबाद और राजस्थान में भिड़ंत आज, जानें किसके हाथ लगेगा Final का टिकट
यह भी पढ़ें :- पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद की भूमिका से किया इनकार