राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गाबा की तरह बारिश बिगाड़ेगा मेलबर्न टेस्ट? जानें कैसा रहेगा मौसम!

IND vs AUS Weather ForecastImage Source: news nation

IND vs AUS Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा के मैदान पर बारिश के कारण रुक-रुक कर खेला गया था।

कई बार मैच को रोका गया और अंततः केवल 216 ओवर खेले जा सके, जिससे मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब, 26 दिसंबर से मेलबर्न (MCG) में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर भी कुछ ऐसा ही डर पैदा हो रहा है।

मौसम विभाग ने एमसीजी के लिए जो अनुमान जताए हैं, वह चिंता का विषय हो सकते हैं। क्या चौथे टेस्ट को भी गाबा जैसा ही भाग्य मिलेगा? आइए जानते हैं एमसीजी के मौसम के बारे में।

also read: अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी

पहले और तीसरे दिन हल्की बारिश!

मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने जमकर प्रैक्टिस की है और दोनों टीमें रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश के कारण मैच में खलल की संभावना जताई है।

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, पहले दिन सुबह धूप रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ेगा, आसमान में बादल छा जाएंगे।

पहले दिन बारिश का 50 प्रतिशत तक खतरा है, और इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी स्पीड 35 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। दूसरे और तीसरे सेशन में बारिश हो सकती है।

हालांकि, दूसरे दिन बारिश की संभावना महज 20 प्रतिशत है, जबकि तीसरे दिन यह 50 प्रतिशत तक हो सकती है।

चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, और बारिश का खतरा केवल 10 और 5 प्रतिशत रहेगा।

कुल मिलाकर, मैच में मौसम का असर ज्यादा नहीं होगा, लेकिन पहले और तीसरे दिन हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

भारत की प्लेइंग XI में होंगे बदलाव(IND vs AUS Weather Forecast)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे टेस्ट के लिए नया प्लान लेकर आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा एक बार फिर अपने मूल बैटिंग पोजीशन यानी ओपनिंग पर लौट सकते हैं, जबकि केएल राहुल को नंबर 3 पर भेजा जा सकता है।

इसके अलावा, टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें नीतीश रेड्डी की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने दो बड़े बदलाव किए हैं।

उन्होंने नाथन मैक्स्वीनी की जगह सैम कॉन्सटस और जॉश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया है।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें