सूर्यकुमार यादव, यह वो नाम हैं। जिसने वर्ल्ड क्रिकेट के गेंदबाजों में अपना खौफ पैदा कर दिया हैं। और टी20 रैंकिंग के सरताज सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के भारत के पहले मैच में ही जीत की इबारत लिख दी। इसके साथ ही मैच के हीरो साबित हुए सूर्यकुमार यादव ने उस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। जिसके लिए विराट कोहली जैसे दिग्गज को 14 साल लग गए। और उन्होंने मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य पारी खेली और 15वीं बार टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जिता लिया हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। साथ ही रोहित-विराट की जोड़ी पर सभी फैंस की नजरें थी। लेकिन इस मैच में भी दोनों फ्लॉप साबित हुए। और टीम इंडिया मुश्किल में थी तब सूर्या ने खूंटा गाड़ लिया। स्काई ने महज 28 गेंद में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन ठोक दिए। इसके साथ ही हार्दिक ने उनका साथ दिया और 24 गेंद में 32 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की शानदार बैटिंगी के दम पर टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर 181 रन लगाने में कामयाब हो सकी।
विराट कोहली वो नाम हैं। जो क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स में देखने को मिलता हैं। और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में भी विराट (15 प्लेयर ऑफ द मैच) वर्ल्ड में नंबर-1 थे। विराट ने 2010 में डेब्यू किया था और यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें 14 साल लग गए। और लेकिन सूर्या ने 2021 में टी20 डेब्यू किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। टी20 में सूर्या ने गुच्छों में शतकीय पारियां खेली और कई रिकॉर्ड्स बनाए। साथ ही महज 3 साल में स्काई ने विराट की बराबरी कर ली हैं। यदि एक बार सूर्या प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते हैं। तो कोहली के विराट रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के राउंड-2 में जीत के साथ आगाज किया हैं। और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 47 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गेंदबाजों का भी बड़ा रोल रहा। स्टार जसप्रीत बुमराह ने जलवा बिखेरा और 3 विकेट झटके। इसके साथ ही अर्शदीप ने भी 3 विकेट झटके। बेहतरीन गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान की टीम महज 134 रन के स्कोर पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें :-
बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर, टीम इंडिया को करना होगा…
ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, हैट्रिक लेकर कमिंस ने रचा इतिहास