एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैचों का रुख बदला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इस पारी में ट्रेविस हेड ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 141 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली। हेड के काउंटर अटैक के कारण ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत पर 150 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है जो मैच के नतीजे के लिए निर्णायक भी साबित हो सकती है। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल भारत के पहली पारी के स्कोर 180 रन पर 152 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई है। इसमें हेड की भूमिका बड़ी अहम है। हेड ने यह डे-नाइट टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे तेज शतक भी लगाया है। उन्होंने 111 गेंदों पर शतक लगाया। इससे पहले हेड ने ही इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में साल 2022 में 112 गेंदों पर शतक लगाया था। ट्रेविस हेड (Travis Head) डे-नाइट टेस्ट मैचों में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं। यह तीनों ही शतक काफी तेज स्ट्राइक रेट के साथ लगाए गए हैं।
Also Read : दरभंगा की घटना को उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हेड से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट शतक केवल उनके हमवतन मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने लगाए हैं। मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुलाबी गेंद टेस्ट में चार बार शतक लगाए हैं। वहीं, भारत के खिलाफ हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो उनका बल्ला भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ खूब चला है। हेड ने भारत के खिलाफ पिछली छह टेस्ट पारियों में 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101) और ताजा स्कोर 140(141) का बनाया है।करियर की बात करें तो हेड ने अब तक 51 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 43.20 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 66.17 का तेज स्ट्राइक रेट निकाला है। वहीं मैच में अब तक भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो दूसरे दिन डिनर तक जसप्रीत बुमराह ने 59 रन देकर 4 और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 95 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह इस सीरीज में अभी तक शानदार रहे हैं। उनको पहले मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ भी मिला था। भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में 295 रनों के बड़े अंतर से जीता था।