राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IPL 2024 में अभी तक इन 5 धुरंधरों ने दिखाया अपना जलवा, ये रही लिस्ट

kohli

IPL 2024 में अभी तक 62 मैच हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही टीम आईपीएल Playoffs के लिए क्वालीफाई कर पाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ (Playoffs) में अपनी जगह बना ली है। वहीं, Orange Cap की रेस भी काफी रोमांचक हो गई है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में से 4 बल्लेबाज भारतीय हैं। मैदान पर एक से बढ़कर एक धुरंधर खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में रनों और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारें में जो इस साल IPL 2024 में रनों की बरसात कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में Virat Kohli पहले नंबर पर बरकरार हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में Virat Kohli ने अभी तक 13 मैचों में 66.10 की औसत से सबसे ज्यादा 661 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं, और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान Ruturaj Gaikwad इन दिनों खतरनाक फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। और अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गायकवाड़ फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में Ruturaj Gaikwad ने अभी तक 13 मैचों में 58.30 की औसत से 583 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान गायकवाड़ का बेस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज Travis Head फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने बल्ले से खूब गदर मचा रहे हैं। आईपीएल 2024 में Travis Head ने अभी तक 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। और उनका बेस्ट स्कोर 102 रन रहा।

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज Sai Sudarshan आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में Sai Sudarshan ने अभी तक 12 मैचों में 47.91 की औसत से 527 रन ठोके हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 103 रन रहा।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं। संजू सैमसन की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में Sanju Samson फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson ने अभी तक 12 मैचों में 60.75 की औसत से 486 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा हैं।

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें