राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

2024 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने किया करियर का अंत, क्रिकेटर से बैंक में नौकरी का सफर

Indian Cricket Team retiredImage Source: printrest

Indian Cricket Team retired: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है, और इसके साथ ही 2025 की शुरुआत होगी।

यह साल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इस वर्ष भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर 17 साल के लंबे इंतजार को समाप्त किया।

लेकिन यह साल सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए ही याद नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके साथ ही कई भारतीय क्रिकेट सितारों के संन्यास के कारण भी चर्चा में रहेगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, और उनके साथ कई और भारतीय खिलाड़ियों ने भी 2024 में क्रिकेट को अलविदा कहा।

आइए जानते हैं उन सभी क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने इस साल संन्यास लेकर क्रिकेट से अपनी विदाई ली।

also read: IND vs AUS: गाबा की हरी पिच पर कड़ी परीक्षा, वेल लेफ्ट बनेगा जीत का हथियार

विराट कोहली(Indian Cricket Team retired) 

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘किंग’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था.

हालांकि उन्होंने सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. वे अब भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट ने 125 टी-20 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट के साथ ही अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को विराम दे दिया था. भारत को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोहित ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा है. उन्होंने 159 टी-20 मुकाबलों में 4231 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा

भारत के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी रोहित और विराट की लिस्ट में ही शामिल हैं. जडेजा ने भी टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हालांकि टेस्ट और वनडे से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं टी- किया. जडेजा ने भारत के लिए 74 टी-20 खेलें हैं.

केदार जाधव

भारत के लिए 9 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और 73 वनडे खेल चुके केदार जाधव ने इस साल जून में संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

सिद्धार्थ कौल

भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशल मैच खेल चुके सिद्धार्थ कौल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 28 नवंबर को इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले सिद्धार्थ अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी कर रहे हैं.

वरुण आरोन

2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले वरुण आरोन ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान फरवरी 2024 में किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि, ‘मैं 2008 से रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं.

चूंकि मैंने तेज गेंदबाजी की, इसलिए मुझे कई चोटें लगीं. अब मैं समझ गया हूं कि मेरा शरीर मुझे इस प्रारुप में तेज गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति नहीं देगा, इसलिए मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है.’(Indian Cricket Team retired)

दिनेश कार्तिक

बैटिंग के साथ ही विकेटकीपिंग से भी फैंस के दिलों को जीतने वाले दिनेश कार्तिक ने इस साल 1 जून को अपने 39वें बर्थडे के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कार्तिक IPL से भी रिटायरमेंट लें चुके हैं. वे अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.

रिद्धिमान साहा

भारतके लिए टेस्ट और वनडे में खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. नवंबर 2024 में उन्होंने बताया था कि वे क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे खेलें.

सौरभ तिवारी

IPL में 93 मैच खेल चुके सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे खेलें हैं. सौरभ ने इस साल की शुरआत में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दिया था. वे फिलहाल लंका टी10 सुपर लीग में ‘नुवारा एलिया किंग्स’ टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

शिखर धवन

भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इंटरनेशल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 34 टेस्ट और 18 टी-20 इंटरनेशल मुकाबले खेलें हैं.

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें