Kolkata Knight Riders New Captain: आईपीएल 2025 को लेकर रोमांचक खबरों का सिलसिला जारी है, और अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है।
पिछले सीजन में खिताब जीतने वाली केकेआर टीम ने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, जिससे टीम में नए कप्तान की जरूरत पड़ गई है।
केकेआर के नए कप्तान को लेकर ऐसा नाम सामने आया है जिस पर फैंस को यकीन करना मुश्किल हो सकता है।
टीम के इस बड़े फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है, और फैंस अब बेसब्री से इस नए कप्तान के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
also read: पटना में मचेगा पुष्पा-2 का धमाल, 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
रिंकू सिंह होंगे KKR के अगले कैप्टन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आखिरी पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान बनने जा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों का कहना है कि रिंकू सिंह को श्रेयस अय्यर की जगह टीम की कमान सौंपी जाएगी। हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस में इस खबर को लेकर खासा उत्साह है।
KKR ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 2025 के लिए KKR ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है.
KKR ने 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं. 55 लाख रुपये वाले रिंकू सिंह को कोलकाता ने आगामी सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ रुपये, सुनील नरेन 12 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा 4 करोड़ रुपये और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. (Kolkata Knight Riders New Captain)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 120 करोड़ में से करीब 57 करोड़ रुपये 6 खिलाड़ी रिटेन करने में खर्च कर दिए हैं.
अब केकेआर के पास IPL 2025 की मेगा नीलामी में 63 करोड़ रुपये होंगे. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहती है, लेकिन सूर्या अब मुबंई में ही रहेंगे.
ऐसे में केकेआर को नए कप्तान की तलाश थी. अब खबर है कि केकेआर ने कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह के नाम की मुहर लगा दी है. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.