इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में आईपीएल इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे है। वहीं इस सीजन का भी सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड भी टूट गया। हैदराबाद की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इस टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 262 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिली, इस दौरान कार्तिक ने 7 छक्के लगाए, जिसमें एक अब इस सीजन का सबसे लंबा छक्का हो गया है।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16वें ओवर में नटराजन के खिलाफ पैड्स की लाइन में फेंकी गई गेंद डीप फाइन लेग बाउंड्री के बाहर सीधे स्टेडियम की छत से टकरा गई, जिसमें उन्होंने 108 मीटर लंबा छक्का लगाया। ये आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे लंबा छक्का भी हो गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी के दौरान हेनरिक क्लासन (Heinrich Klaasen) के बल्ले से भी 106 मीटर लंबा छक्का देखने को मिला था जो कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने एक शॉट से इसे तोड़ दिया और अब इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कार्तिक ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन वह अपनी पारी से टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
आईपीएल 2024 में कार्तिक (Dinesh Karthik) का अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेली अपनी पारी के दम पर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अब तक 6 पारियों में 75.33 के औसत से 226 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का देखने को मिला है। इस सीजन अब तक कार्तिक के बल्ले से 16 चौके और 18 छक्के देखने को मिले हैं।