ZIM vs IND: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में Team India की कमान शुभमन गिल सभालेंगे। भारत के इस टी20 स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह जैसे युवा क्रिकेटर्स मौजूद हैं।
बता दें जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं है, लेकिन T20 format में दोनों टीमों के बीच बहुत गहरा अंतर नहीं है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया कैसी Playing XI के साथ उतरेगा, आइए जानते है।
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतर सकती है। अभिषेक शर्मा को आज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। शुभमन गिल भी विरोधी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ अटैक करने के लिए जाने जाते हैं।
धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। गायकवाड़ IPL में अपना जलवा दिखा चुके हैं। Riyan Parag नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरेंगे। रियान पराग को आज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।
रिंकू सिंह (Rinku Singh) नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। रिंकू सिंह अपनी तूफानी बैटिंग से किसी भी हालात में मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। ध्रुव जुरेल को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। ध्रुव जुरेल भारत के लिए इससे पहले तीन टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वॉशिंगटन साथ ही अपनी कातिलाना ऑफ स्पिन गेंदबाजी से जिम्बाब्वे की बैटिंग लाइनअप की धज्जियां भी उड़ाकर रख सकते हैं। गेंदबाजी में लेग स्पिनर Ravi Bishnoi को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। मुकेश कुमार, खलील अहमद और आवेश खान को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI:
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, खलील अहमद, आवेश खान।