राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

T20 World Cup 2024 के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Team India

आईसीसी Men’s T20 World Cup 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारत 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग इस महीने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल या मई महीने के पहले दिन हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी (ICC) ने टीम घोषित करने की तारीख 1 मई रखी है। इस तारीख तक सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है। अब ऐसे में भारतीय फैन्स को भी अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है। तो उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौनसे वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मौका मिल सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वर्ल्ड कप टीम में रहना लगभग तय है। वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है। यशस्वी ने हालिया समय में बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी फिनिशर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

बात करें विकेटकीपर तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन (Sanju Samson) वर्ल्ड कप टीम में हो सकते हैं। पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। उधर संजू सैमसन (Sanju Samson) को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिल सकती है। संजू इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं।

अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम में एंट्री हो सकती है। हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। सिक्स हिटिंग के लिए जाने वाले शिवम दुबे की भी स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है।

स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। लेग-स्पिनर चहल टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल (IPL 2024) में शानदार खेल दिखा रहे हैं। फास्ट बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की लग रही है। वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भी तीसरे स्पेशलिस्ट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज।

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें