राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Team India: भारतीय टीम पर लगा भारी जुर्माना, ICC ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन

Team India (2)Image Source: twitter

Team India: भारतीय महिला टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। तीन मैचों की इस सीरीज में Team India को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

आईसीसी मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) पर इसलिए फाइन ठोका, क्योंकि समय की छूट को ध्यान में रखते हुए भारत को निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके जाने का दोषी पाया गया।

भारत ने गंवाई सीरीज

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैच खेले लेकिन उसे तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमाया, लेकिन उनका यह सैकड़ा भारत को जीत नहीं दिला पाया।

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे ब्रिसबेन में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 371/8 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जो भारत के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में भारत केवल 249 रन ही बना सका और 122 रनों से मैच हार गया।

read more: IND vs AUS: इन 3 प्लेयर को बाहर कर भारत की जीत तय,जानें प्लेइंग XI

मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, थर्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने आरोप लगाए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

read more: happy birthday yuvi: 2011 वर्ल्ड कप जिताने के बाद युवराज की हीरो से विलेन बनने की कहानी

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें