टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। टीम इंडिया ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो वह 6 अंकों के साथ आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो आइए जानते हैं, टीम इंडिया की Playing 11 कैसी हो सकती है।
इस T20 World Cup में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत तो की है, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए थे। एक बार फिर मैदान पर ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत उतर सकते हैं। उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
बात करें चौथे नंबर की तो स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav को चांस मिल सकता है। सूर्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान और अमेरिका के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे को चांस मिल सकता है। दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उतारा जा सकता है। हार्दिक गेंदबाजी से भी टीम में योगदान देने में माहिर हैं।
अब बात आती है गेंदबाजी की तो सबसे पहले Jasprit Bumrah नजर आते हैं और उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को चांस मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल निभा सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स की मददगार होती है। ऐसे में भारतीय स्पिन तिकड़ी कारगर साबित हो सकती है।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें :-
IND vs AUS मैच पर बारिश का साया, जानें रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह