टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का सपना अधूरा रह गया। और मेगा इवेंट में शानदार क्रिकेट खेल रही वेस्टइंडीज का सफर वर्ल्ड कप में समाप्त हो चुका हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका ने विंडीज को रोमांचक जंग में 5 रन से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। और इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका अभी तक इस वर्ल्ड कप में विजयरथ पर सवार हैं। और टीम को अब तक एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम ने लगातार 7वीं जीत दर्ज की। और इसी के साथ टीम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाली टीम बन चुकी हैं। साथ ही इससे पहले यह रिकॉर्ड पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत थी। और सबसे पहले 2009 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने लगातार 6 मैच जीते थे। साथ ही इसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था। और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 6 मैच जीते। थे। लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया हैं।
भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आ रही हैं। और टीम इंडिया ने भी अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया हैं। साथ ही टीम इंडिया अभी तक 5 मुकाबले जीत चुकी हैं। और अब सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल जीतती हैं। साथ ही तो इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लेगी। लेकिन फिलहाल इस रिकॉर्ड पर साउथ अफ्रीका की बादशाहत हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया हैं। और प्रोटियाज टीम ने पहले नंबर पर रहते हुए ग्रुप-2 में फिनिश किया। साथ ही ऐसे में अफ्रीका की टक्कर ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी। और वेस्टइंडीज का सपना इस वर्ल्ड कप में टूट चुका हैं। साथ ही 8 साल पहले विंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस Playing-11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह