दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मुकाबला 3 विकेट से जीता। बारिश की वजह से दोनों के बीच कांटेदार मुकाबला रहा, वैसे तो यह लो स्कोरिंग मैच था, लेकिन लास्ट में रोमांच का तड़का देखने को मिला। अफ्रीका को मार्को यानसेन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
मैच में South Africa ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाये, फिर दूसरी पारी के दौरान बारिश हुई और अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया था। लेकिन मैच का नतीजा अंत तक गया, लेकिन आखिरी में मुकाबला अफ्रीका के हिस्से आया।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम ने दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर क्विटंन डिकॉक भी पवेलियन लौट गए। फिर कुछ देर पारी संभली और छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान एडन मार्करम ने अपना विकेट गंवा दिया। मार्करम ने 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए।
इसके बाद टीम ने चौथा विकेट 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर Heinrich Klaasen के रूप में खोया। क्लासेन ने 10 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 22 रन बनाए। इस विकेट के बाद से मुकाबला वेस्टइंडीज़ के पक्ष में आने लगा। इसके बाद अफ्रीका का पांचवां विकेट 12वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर का गिरा। फिर टीम की आखिरी उम्मीद दिख रहे ट्रिस्टन स्टब्स 14वें ओवर की पहली गेंद पर चलते बने।
इसके बाद South Africa का 7वां विकेट 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज गिरा, महाराज ने 6 गेंदें खेलकर सिर्फ 02 रन बनाए। इसके बाद से अफ्रीका ने कोई विकेट नहीं गंवाया और कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने एक छोटी अहम साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें :-
IND vs AUS मैच पर बारिश का साया, जानें रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?