भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन Rohit Sharma टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। और रोहित शर्मा सिर्फ कुछ दिनों में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 4 कदम दूर हैं। और मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में Rohit Sharma अपनी टीम इंडिया को लगातार 3 मैच जिता चुके हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका को मात देकर भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक भी लगाई हैं। और टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Super-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।
Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में भारत को 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 44 मुकाबलों में जीत दिलाई हैं। और इस दौरान 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं। साथ ही 1 टी20 इंटरनेशनल मैच टाई रहा हैं। और बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 47 मुकाबलों में जीत दिलाई हैं। और इसके साथ ही इस दौरान 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना भी करना पड़ा हैं। और इसके साथ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच बेनतीजा भी रहे हैं। व 1 मैच टाई रहा हैं। और बाबर आजम दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान हैं। साथ ही रोहित शर्मा सिर्फ चंद दिनों में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
भारत अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचता हैं। तो उसे अब आगे कुल 6 मैच और खेलने को मिलेंगे। और भारत को कनाडा के खिलाफ 15 जून को ग्रुप स्टेज का एक मैच खेलना हैं। साथ ही टीम इंडिया इसके बाद सुपर-8 दौर में 3 मैच खेलेगी। और इसके बाद टीम इंडिया के पास क्वालीफाई करने की सूरत में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलने का भी मौका होगा। साथ ही रोहित शर्मा को ऐसे में बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीतने हैं। और ऐसा करते ही Rohit Sharma दुनिया में सबसे ज्यादा 48 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। इसके साथ ही बाबर आजम पीछे छूट जाएंगे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को फ्लोरिडा में खेलना हैं। और इस मैच के रद्द होने की संभावना हैं। क्योंकि फ्लोरिडा में भारी बारिश और बाढ़ के हालात हैं। साथ ही इस मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान और आयरलैंड को 1-1 अंक बाटने पड़ेंगे। और मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगा। साथ ही अगर शुक्रवार को अमेरिका आयरलैंड से हार जाता हैं। या मैच बारिश में धुल जाता हैं। और तो भारत के बाद अमेरिका ग्रुप-ए से सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। साथ ही बारिश से मैच धुलने पर अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में अमेरिका के पांच अंक हो जाएंगे। और पाकिस्तान आयरलैंड पर जीत के साथ अधिकतम चार अंक ही हासिल कर सकता हैं। और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बाबर आजम अपने कप्तानी के रिकॉर्ड में ज्यादा बदलाव नहीं कर पाएंगे और साथ ही Rohit Sharma उनसे आगे निकल जाएंगे।
टी20 इंटरनेशनल में सफल कप्तान – 1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 47 मैचों में जीत
2. ब्रायन मसाबा (युगांडा) – 45 मैचों में जीत
3. रोहित शर्मा (भारत) – 44 मैचों में जीत
4. असगर अफगान (अफगानिस्तान) – 42 मैचों में जीत
5. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) – 42 मैचों में जीत
6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 41 मैचों में जीत
7. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 40 मैचों में जीत
यह भी पढ़ें :-