IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की लिस्ट में तीन टीमों ने अपनी जगह बना ली है। प्वाइंट्स टेबल में सबसे पहले नंबर एक की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी जगह पक्की की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को भी टॉप 4 का टिकट मिला गया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी उसमें शामिल हो गई है। लेकिन अब एक टीम का आना अभी बाकी है। इसका आज फैसला हो जायेगा, आज सीएसके और आरसीबी का मुकाबला इस लिहाज से काफी अहम होने वाला है। इस अहम मैच से पहले ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक बड़ा खिलाड़ी टीम का साथ छोड़कर चला गया है, जो पिछले कुछ मैच से अहम योगदान दे रहा था।
फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी तैयारी में जुटी है, लेकिन उसे एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के करीब करीब सभी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर अपने देश लौट गए हैं। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमें 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएंगी। इन्हीं में शामिल हैं विल जैक्स, जो अब आरसीबी के साथ नहीं हैं।
आरसीबी ने विल जैक्स (Will Jacques) को 3.20 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। इस साल भी वे शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने उन पर भरोसा जताया और वे प्लेइंग इलेवन में खेलने लगे, इसके बाद अब जैक्स टीम के लिए लगातार खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लगातार मैच हारने के बाद टॉप 4 की रेस से बाहर होने की कगार पर बैठी आरसीबी में जो जान आई है, उसमें जैक्स का भी बड़ा योगदान था।
विल जैक्स (Will Jacques) न केवल बल्लेबाज हैं, बल्कि गेंदबाजी से भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद पिछले ही मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। जैक्स के जाने से आरसीबी को झटका माना जा रहा है, क्योंकि टीम को अगर आगे जाना है तो हर हाल में मैच जीतना होगा, साथ ही बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि वो नेट रन रेट में भी सीएसके को पीछे कर सके।
यह भी पढ़ें: – IPL 2024: लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया, दोनों टीमों का सफर समाप्त
यह भी पढ़ें : – IPL 2024: विकेट नहीं मिलने पर अर्जुन तेंदुलकर को आया गुस्सा, स्टोइनिस को दिखाया…