PV Sindhu Wedding: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में शादी की। पीवी सिंधु की शादी में कई दिग्गज पहुंचे। उन्होंने वेंकट दत्ता साई से शादी की है। वे एक बिजनेसमैन हैं। सिंधु और वेंकट की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सिंधु की शादी में पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है।
बता दें कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) की शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ कुछ दिग्गजों को भी इनवाइट किया गया था। लेकिन यह सीमित लोगों के साथ ही पूरा हुआ। अब मंगलवार को रिसेप्शन होगा। इसमें कई दिग्गज पहुंच सकते हैं। सिंधु ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इनवाइट किया था। वे वेंकट के साथ खुद सचिन के घर पर गई थीं। सिंधु और वेंकट की शादी उदयपुर के होटल राफेल्स में हुई है।
गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में नजर आईं PV Sindhu
शादी के लिए दुल्हन का आमतौर पर लाल का लिबास देखा गया है। लेकिन सिंधु ने स्पेशल साड़ी पहनी। उन्होंने गोल्डन क्रीम की कलर की साड़ी को सिलेक्ट किया था। इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में भी स्पेशल ड्रेस नजर आयी थी। सिंधु गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
read more: Champions Trophy 2025: 19 दिनों का क्रिकेट महासंग्राम,कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा PV Sindhu को आशीर्वाद देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। सिंधु और आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर में लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में धूमधाम से हुई। शादी में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए। अब कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें खेल जगत के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती है।
read more: जानें Champions Trophy 2025 में भारत-पाक महामुकाबला कब और कहां होगा…