नई दिल्ली। जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हो चुके हैं। इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। पिछले सितंबर में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट (Injury) लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई (BCCI) के जरिए बड़ी बेसब्री से जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी। हालांकि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (English Cricket Board) ने बीसीसीआई (BCCI) से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर शामिल किया जा सकता है। बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था।
ये भी पढ़ें- http://राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष 27 को संभालेंगे कार्यभार
यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। पिछले साल 2 सितंबर को बेयरस्टो का बायां पैर टूट गया था और साथ ही उनके टखने में भी चोट आई थी। उस वक़्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम इंग्लैंड (Team England) में टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही थी और तीसरे टेस्ट से पहले गोल्फ खेलते हुए बेयरस्टो फिसल गए थे। इसके अलावा उनके लिगामेंट में भी चोट आई थी। जब वह इस चोट की सर्जरी कराने गए तो पता चला कि उनके पैर में एक प्लेट भी लगाई जाएगी। उस चोट के बाद से वह इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं। वह टी20 विश्व कप में अपने कप्तान जॉस बटलर (Joss Butler) के साथ ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे के अलावा वह आईएलटी20 (ILT20) खेलने से भी चूक गए, जहां उन्हें अबु धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Night Riders) के लिए खेलना था। (आईएएनएस)