Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आज चौथा दिन है. अभीतक भारत के खाते में एक ही मेडल आया है. पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला. तीसरे दिन यानी 29 जुलाई को भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बोपन्ना ने 22 सालों तक इंटरनेशनल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन अब उन्होंने अपने टेनिस के ऐतिहासिक करियर को विराम दे दिया है. बता दें, पेरिस ओलंपिक्स 2024 में रोहन का सफर कुछ खास नहीं रहा. वह अपना पहला ही मैच हारकर बाहर हो गए. मेंस डबल्स कम्पटीशन में बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी उतरी थी. इन्हें अपने पहले ही मैच में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा.
पेरिस ओलंपिक से बाहर होते ही किया ऐलान
बोपन्ना ने खुद को 2026 एशियाई खेलों से बाहर करते हुए कहा, ‘यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था. मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं. मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का लुत्फ उठाउंगा. मैं जहां हूं, वह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 20 साल से भी ज्यादा समय तक बहुत ऊंचे लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा. 2002 में डेब्यू और आज उसके 22 साल बाद भी मैं ओलंपिक्स में अपने देश का प्रतिनिधि रहा. मुझे इस ऐतिहासिक करियर पर बहुत गर्व है.’
रोहन बोपन्ना का शानदार करियर
रोहन बोपन्ना ने अपने इस करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट जीते. पेरिस ओलंपिक रोहन का तीसरा ओलंपिक था. इससे पहले वह 2016 में ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गए थे. तब मिश्रित स्पर्धा में उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी. बता दें, वह अब अपना प्रो करियर जारी रखेंगे. उनके लिए साल 2024 काफी शानदार रहा. इसी साल जनवरी में वह एटीपी रैंकिंग में डब्ल्स में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे थे और यहां तक पहुंचने वाले भी बोपन्ना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. बोपन्ना के नाम दो ग्रैंड स्लैम खिताब भी हैं. उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएल डैब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद इसी साल उन्होंने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष डबल्स के तौर पर जीता था. तब बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडन के साथ मिलकर फाइनल में इटली की सिमोन बोलेली- आंद्रेस वावासन की जोड़ी को हराया था.
also read: डोनाल्ड ट्रम्प: ओलंपिक उद्घाटन समारोह एक अपमानजनक