Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक को शुरू हुए 5 दिन हो चुके है. बीते 5 दिनों में भारत के खाते में केवल 2 ब्रॉन्ज मेडल आए. पहला मेडल मनु भाकर और दूसरा मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते थे. पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन एक भी मेडल मैच नहीं था. हालांकि, 5वें दिन भारतीय एथलीट्स का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. कई एथलीट्स ने ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. ओलंपिक के 6ठें दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में भाग लेने वाले हैं. इनमें से दो इवेंट भारत के पास मेडल जीतने का मौका होगा. (Paris Olympics 2024)आइये जानते है 1 अगस्त को भारत के खिलाड़ी किन मुकाबलों में अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं.
एथेलेटिक्स और शूटिंग में मेडल का मौका
ओलंपिक में भारत के लिए 6ठें दिन की शुरुआत एथलेटिक्स के खेल से होने वाली है. 11 बजे से पुरुष 20 किमी रेस वॉक में भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, परमजीत सिंह और विकास सिंह हिस्सा लेने वाले हैं इसका मेडल मैच भी आज ही होना है, इसलिए अगर वो इस इवेंट में आगे के लिए क्वालिफाई करते हैं, तो उनके पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा. उन दोनों के अलावा प्रियंका गोस्वामी भी एक मेडल हासिल कर सकती हैं, क्योंकि वो इस खेल के महिला इवेंट में हिस्सा लेंगी, जो दोपहर 12.50 बजे आयोजित होगा. एथलेटिक्स के बाद स्वप्निल कुसाले के पास भारत के लिए मेडल जीतने का मौका होगा. वो पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के फाइनल में भाग लेंगे, जो दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा
वहीं दोपहर 12 बजे से लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पुरुष बैडिमिंटन सिंगल्स में चुनौती पेश करेंगे. शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर दोपहर 12:30 बजे से गोल्फ से क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में हिस्सा लेंगे. क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर चुकी भारतीय हॉकी टीम दोपहर 1.30 बजे ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बेल्जियम से भिड़ेगी. इसके 1 घंटे बाद यानी दोपहर 2.30 बजे से निकहत जरीन महिला बॉक्सिंग में राउंड ऑफ 16 में चुनौती पेश करेंगी.
पीवी सिंधु और चिराग-सात्विक का भी मुकाबला
पुरुष तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट में प्रवीण जाधव राउंड ऑफ 64 में दोपहर 2.31 बजे शामिल होंगे. अगर वो इसे जीतते हैं तो 3.10 बजे वो इसका राउंड ऑफ 32 भी खेलेंगे. वहीं 3.30 बजे महिला शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के क्वालिफिकेशन राउंड में नजर आएंगी और 3.45 बजे विष्णु सरवनन पुरुष नौकायन में चुनौती पेश करेंगे. वहीं इस खेल के महिला इवेंट में नेत्र कुमानन शाम 7.05 बजे हिस्सा लेंगी. इन सभी के अलावा शाम को बैडमिंटन के दो बड़े मुकाबले होने हैं. एक में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शाम 4.30 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेगी. वहीं रात 10 बजे से महिला बैडमिंटन के सिंगल्स में राउंड 16 मुकाबले के लिए पीवी सिंधु कोर्ट में मौजूद रहेंगी.
Tags :Manu Bhaker Paris Olympics Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024 medal Paris Olympics GAMES PV Sindhu