पेरिस। पेरिस पैरालम्पिक में भारत को पांचवां पदक मिल गया है। रुबीना फ्रांसिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर भारत को पांचवां पदक दिलाया। रुबीना क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रही थीं, लेकिन फाइनल में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। भारत का इस पैरालम्पिक में निशानेबाजी में यह चौथा पदक है।
रुबीना से पहले अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था, जबकि मोना ने कांस्य अपने नाम किया था। वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता था। बहरहाल, रुबीना ने क्वालीफिकेशन में 556 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उन्होंने 211.1 का स्कोर किया। रुबीना एक समय दूसरे स्थान पर चल रही थीं, लेकिन छठी सीरीज में वे पीछे हो गईं, फिर भी शीर्ष तीन पर रहने में सफल रहीं।