Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक को शुरू हुए 5 दिन हो चुके है. पेरिस ओलंपिक का आज छठां दिन है. बीते 5 दिनों में भारत के खाते में 2 ब्रॉन्ज मेडल आए है. लेकिन अब इनकी संख्या 3 हो गई है. भारत के खाते में अब 3 ब्रॉन्ज मेडल है. पेरिस ओलिंपिक में भारत ने तीसरा मेडल हासिल किया है.पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने अपना कमाल दिखाया है. शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.(Paris olympics 2024)
स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं. भारत अब तक 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. भारत के पास दोनों मेडल शूटिंग से आए हैं.
भारत के आगे के मुकाबले
हॉकी- भारतीय हॉकी टीम का डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ मुकाबला शुरू
बॉक्सिंग- निखत जरीन 50 kg वेट कैटगरी का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी
बैडमिंटन- लक्ष्य सेन का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में एचएस प्रणय से होगा
पीवी सिंधु रात 10 बजे राउंड-16 मुकाबला खेलेंगी
also read: इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री नीरू बाजवा का नया वीडियो