राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

NPL 2024: भारत से नहीं, अब इस देश से खेलेंगे Shikhar Dhawan? मैदान पर दिखेगा ‘गब्बर’ का जलवा

NPL 2024Image Source: https://www.sakshi.com/

NPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन का अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई मन नहीं है। इसी साल उन्होंने अगस्त महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन उसके बाद उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खेलते देखा गया।

वो बिग क्रिकेट लीग में खेलने की तैयारी कर चुके हैं और अब नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में भी शिरकत करने वाले हैं। उन्हें NPL 2024 में कर्णाली याक्स के लिए खेलते देखा जाएगा। आपको बता दें कि यह नेपाल प्रीमियर लीग का सबसे पहला संस्करण होगा।

NPL 2024 में कुल आठ टीम भाग लेंगी, वहीं टूर्नामेंट 30 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा।

लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे और फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसा होगा, जहां प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और उसके बाद फाइनल मुकाबला होता है।

कर्णाली याक्स की टीम ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इस वीडियो में Shikhar Dhawan कहते दिख रहे हैं कि, “नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए।

मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं। तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए।

also read: मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, रणजी ट्रॉफी में बिखेरा जादू

कई विदेशी स्टार भी आएंगे नजर?

नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) के पहले संस्करण में जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग समेत कई अन्य टॉप खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. कर्णाली याक्स की बात करें तो Shikhar Dhawan के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद हुसैन तलत, हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात और वेस्टइंडीज के चैडविक वॉल्टन, वे चार विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस टीम के लिए खेलेंगे। लीग के सभी मैच नेपाल के कीर्तिपुर में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

शिखर धवन अब इंटरनेशनल के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह चुके हैं। आईपीएल में 6700 से अधिक रन बना चुके धवन अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्हें आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते देखा गया था।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *