अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में 1 जून से T20 World Cup 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज समेत 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। क्या आपको पता है टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा T20 World Cup खेलने वाला खिलाड़ी कौन है। धोनी, विराट कोहली भी इस लिस्ट में टॉप पर नहीं हैं।
आपको बता दें T20 World Cup 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद भारत की अगली भिड़ंत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होनी है। यह महामुकाबला न्यूयॉर्क में 9 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। तीसरा मैच टीम इंडिया 12 जून को मेजबान अमेरिका से खेलेगी। वहीं, चौथे मैच में टीम की टक्कर कनाडा से होनी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में यह ICC टूर्नामेंट टीम इंडिया खेलने जाएगी, जिसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 World Cup खेलने का रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान Rohit Sharma के नाम है। रोहित शर्मा आगामी टूर्नामेंट से पहले 8 बार इस ICC इवेंट का हिस्सा रहे हैं। यानी कि वह 2007 से अभी तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप आयोजनों में भारत की टीम का हिस्सा रहे हैं। T20 World Cup 2024 रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट का 9वां ICC टूर्नामेंट होगा। BCCI की ओर से जारी किए गए T20 World Cup स्क्वॉड में रोहित इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 में विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा रहे।
T20 World Cup के इतिहास में रोहित ने अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसमें 963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रन रहा है। रोहित इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे क्रिस गेल 965 रन, महेला जयवर्धने 1016 रन और विराट कोहली 1141 रन हैं। रोहित आगामी टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल को सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- आईपीएल के 5 बड़े स्टार्स, जिन्हें इस सीज़न नहीं मिला मौका
यह भी पढ़ें :- रोहित को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखना चाहता हूं: युवराज