राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया

क्वींसटाउन (न्यूजीलैंड)। सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) की 48 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को शनिवार को तीसरे टी20 (T20) में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाये। कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) ने 48 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। कुशल परेरा (Kushal Perera) ने 33 रन बनाकर मेंडिस को अच्छा सहयोग दिया। लेकिन यह स्कोर भी न्यूजीलैंड को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। 

ये भी पढ़ें- http://राजस्थान ने दिल्ली को दिया 200 का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने कुछ विकेट गंवाए लेकिन आखिरी ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीफर्ट का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 79 रन बनाये थे। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए लेकिन रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें