मुम्बई। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों 13 रन की हार के बाद मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि आईपीएल में अभी काफी समय बचा है और वे निराश होकर चीजों के बारे में चिंता नहीं कर सकते। कार्यवाहक कप्तान सैम करन (Sam Karan) की 29 गेंदों पर 55 रन, हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) की 28 गेंदों पर 41 रन और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की सात गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारियों की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 214/8 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। मुम्बई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रन और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारियां खेलीं लेकिन अर्शदीप सिंह 4/29 का स्पैल मुम्बई की उम्मीदों पर भारी पड़ गया और वे शनिवार रात मुकाबला 13 रन से हार गए। रोहित ने स्वीकार किया कि घर पर हारना निराशाजनक है लेकिन साथ ही कहा कि टीम मौजूदा सत्र में सही दिशा में है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तीन जीत और तीन हार के साथ तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें- http://पुंछ हमले के साजिशकर्ताओं को भुगतने होंगे परिणाम
मुम्बई के कप्तान ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा डैथ गेंदबाजी में हमें निराशा मिली है। हमने फील्ड में कुछ गलतियां कीं जो हो सकती हैं। हम इसमें ज्यादा नहीं जाने वाले। रोहित ने कहा हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा। हमने तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। यह फिफ्टी-फिफ्टी का मामला है। टूर्नामेंट में अभी काफी समय बचा है। हम निराश होकर चीजों के बारे में चिंता नहीं कर सकते। हां, यह सही है कि हम अपने चरम पर नहीं थे। हमने कुछ गलतियां कीं और हमें इन्हें देखना होगा। उन्होंने सूर्यकुमार (Suryakumar) और ग्रीन के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, “मैं बहुत खुश हूं जिस तरह इन दोनों ने बल्लेबाजी की और हमें खेल के अंत तक बनाये रखा। लेकिन श्रेय अर्शदीप को, जिस तरह उन्होंने आखिरी दो ओवरों में गेंदबाजी की। मुम्बई का अगला मुकाबला चौथे स्थान की टीम गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में मंगलवार को होगा। (आईएएनएस)