MS Dhoni Car Collection: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी का दबदबा हम क्रिकेट ग्राउंड पर तो देख ही चुके है. धोनी मैदान में हो या बाहर हर जगह अपनी एक एलग छाप छोड़ते है। धोनी की पसंद और नापसंद के बारे में सबलोग जानना पसंद करते है।
एमएस धोनी का गाड़ियों और बाइकों के प्रति गहरा लगाव है, जो उनके शौक और लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है।
उनके गैरेज में शानदार गाड़ियां जैसे हमर, मर्सेडीज और लैंड रोवर हैं, जबकि उनकी बाइक कलेक्शन में हार्ले डेविडसन और कावासाकी निंजा जैसी महंगी और पॉपुलर मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। इनकी कीमत लाखों में है, लेकिन धोनी की पसंद केवल लग्जरी वाहन तक सीमित नहीं है।
वह विंटेज कार और बाइकों के भी शौकिन हैं और अक्सर उन्हें इन क्लासिक वाहनों के साथ सड़कों पर घूमते हुए देखा जाता है। उनका यह जुनून और पुराने जमाने के वाहनों के प्रति प्यार उनके फैंस के लिए एक दिलचस्प बात बन चुकी है।
also read: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की तैयारी शुरू, 14 दिसंबर से होगा रोमांचक मुकाबला
धोनी की एम्बेसडर बनी अमानत
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एमएस धोनी के पास अब भी वह ‘एम्बेसडर’ कार है, जिसे एक समय पर खटारा माना जाने लगा था।
1980 और 1990 के दशक में एम्बेसडर गाड़ी का रुतबा मर्सेडीज जैसी लग्जरी कारों से कम नहीं था, लेकिन समय के साथ यह गाड़ी बाजार में अपनी पहचान खो बैठी।
अंततः कंपनी ने एम्बेसडर कार का उत्पादन बंद कर दिया। हालांकि, धोनी का गाड़ियों के प्रति प्यार आज भी कायम है, और उन्होंने इस पुरानी एम्बेसडर को एक अमानत के रूप में संभाल कर रखा है।
यह कार 1990 के दशक में करीब 85,000 रुपये की हुआ करती थी, और धोनी ने इसे एक खास यादगार के तौर पर रखा है, जो उनके लिए पुराने समय की एक महत्वपूर्ण निशानी है।
एक विंटेज बाइक बहुत पसंद
एमएस धोनी कई बार यामाहा कंपनी की आरएक्स 100 पर भी घूमते देखे जा चुके हैं. बहुत आवाज करने वाली यह बाइक आज सड़कों पर बहुत कम ही नजर आती है, लेकिन धोनी ने अपनी मोटरसाइकिल को बहुत अच्छी कंडीशन में बनाकर रखा है.
यह मोटरसाइकिल उन्होंने एक क्रिकेट मैच में जीत के बाद मिले पैसे से खरीदी थी. कहां उनके पास कावासाकी और डुकाटी जैसी विश्व व्ख्यात कंपनियों की स्पोर्ट्स बाइक्स हैं, लेकिन इन्हीं के साथ आरएक्स 100 का भी होना धोनी के बाइकों के प्रति प्रेम को दर्शाता है.
धोनी के पास फिलहाल सबसे महंगी कार मर्सेडीज-एएमजी जी63 है, जिसकी भारत में कीमत लगभग सवा तीन करोड़ रुपये के बराबर है. इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में फरारी और पोर्शे की महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं.