India Bangladesh Test : भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का मुकाबला 19 सिंतबर से होने जा रहा है. 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. 19 सितंबर को पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. ESPN की रिपोर्ट के अनुसार दोमों टीमों के बीच टेस्ट मैच लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा. लाल मिट्टी की पिच पर बाउंस अच्छा मिलता है. चेन्नई में इन दिनों गर्मी पड़ रही है जिससे इस पिच में तीसरे दिन से स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है.
also read: Liquor Market: जानें भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली whiskey के बारे में
भारत को सही कॉम्बिनेशन की तलाश
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही गेंदबाजी कॉम्बिनेशन तय करना है. यह तो निश्चित है कि भारत 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा, लेकिन तीन स्पिनर या तीन तेज गेंदबाजों में से किसे चुना जाए, यह मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है, लेकिन आखिरी जगह के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप और यश दयाल में से किसी एक को चुनना होगा.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच पर स्पिनरों को ज्यादा फायदा मिल सकता है, क्योंकि अब तक यहां 995 विकेट में से 595 विकेट स्पिनर्स को मिले हैं. हालांकि, पिछली बार जब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेला था, तब तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा था और पारी और 46 रन से जीत दर्ज की थी. (India Bangladesh Test)
भारतीय पिचों पर 3 स्पिनर और 2 पेसर का फॉर्मूला अब तक काफी सफल रहा है, लेकिन लाल मिट्टी वाली इस पिच पर भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकता है. इसके साथ ही टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, इसलिए यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
629 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में पंत की वापसी
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद पंत मौत को टक से छूकर वापस आ गए थे. इसके बाद पंत ने तेजी से रिकवरी करके क्रिकेट में वापसी की है. 629 दिन बाद ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर को शुरू करने जा रहे है. पहले मैच में ध्रुव जुरेल से पहले उन्हें खिलाया जाना तय मन जा रहा है.
अब वही बात करें विराट कोहली को तो किंग कोहली जनवरी 2024 के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंने आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. घरेलू मैदानों की बात करें तो कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में आखिरी मैच खेला था. उसके बाद बेटे अकाय के जन्म के कारण वे निजी कारणों से ब्रेक पर चले गए थे.
टेस्ट के लिए टीम इंडिया की सेना
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।