nayaindia डब्ल्यूबीबीएल के नए सत्र में मैरिजान कप्प मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलेंगी
खेल समाचार

डब्ल्यूबीबीएल के नए सत्र में मैरिजान कप्प मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलेंगी

ByNI Sports Desk,
Share
Image Credit: SA Cricketmag

मेलबर्न | दक्षिण अफ्रीका टीम की ऑलराउंडर मैरिजान कप्प डब्ल्यूबीबीएल के इस नये सत्र में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलती हुई नजर आयेगी।

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के नये सत्र से पहले मैरिजान ने मेलबर्न स्टार्स के लिए तीन साल का अनुबंध किया है।

अनुबंध को लेकर कप्प ने कहा, मैं जेबी के साथ कुछ वर्षों से काम कर रही हूं और जाहिर है कि मेग के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है।

मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर ब्लेयर क्राउच ने कहा, मैरिजान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं, जिनका घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि बल्ले और गेंद दोनों में उनकी प्रतिभा के साथ-साथ वह डब्ल्यूबीबीएल 10 के लिए हमारी युवा टीम का हिस्सा बन कर टीम में अमूल्य अनुभव जोड़ेंगा।

उल्लेखनीय है कि कप्प इससे पहले सिडनी सिक्सर्स के लिए भी खेल चुकी हैं, जहां वह लगातार दो खिताबों का हिस्सा थीं। वह पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए भी खेल चुकी हैं। उन्हें 2021-22 सत्र में प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया था।

यह भी पढ़ें :-

यंग इंडिया ने भरी उड़ान, इंटरनेशनल डेब्यू को तैयार IPL स्टार्स

हार्दिक पांड्या टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें