MS dhoni in IPL2025: महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी धोनी हर भारतीय के दिल में बसे है. माही के फैंस पूरे साल IPL का बेसब्री से इंतजार करते है. IPL 2024 के बाद से यह सवाल सभी के जहन में है कि महेंद्र सिंह धोनी IPL-2025 खलेंगे या नहीं. लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ चुका है. पूर्व भारतीय कप्तान M.S.धोनी IPL के अगले सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं. धोनी ने CSK को 5 टाइटल जिताने में कामयाबी हासिल की है. धोनी ने 25 अक्टूबर, शुक्रवार को गोवा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमोशनल इवेंट के दौरान भारतीय लीग का अगला सीजन खेलने के संकेत दिए.
also read: X का दिवाली धमाका! सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर 40% तक की छूट में पाएं शानदार एक्सपीरियंस
IPL-2025 के बारे में धोनी की राय
बचपन में हम शाम 4 बजे खेलने निकलते थे और खेल का आनंद लेते थे. लेकिन जब आप प्रोफेशनल स्पोर्ट्स खेलते हैं, तो क्रिकेट को खेल के रूप में इंजॉय करना मुश्किल हो जाता है. मैं इसे फिर से वैसे ही इंजॉय करना चाहता हूं। यह कठिन नहीं है. इमोशन्स होंगे, लेकिन कमिटमेंट भी रहेगा. मैं इस खेल को कुछ साल और महसूस करना चाहता हूं. मुझे खुद को 9 महीने तक फिट रखना पड़ता है ताकि ढाई महीने IPL खेल सकूं। इसके लिए प्लानिंग और थोड़ी शांति भी जरूरी होती है.
झारखंड चुनाव के ब्रांड एंबेस्डर बने धोनी
धोनी को जिस सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमोशनल इवेंट में पहुंच थे उसका उन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है. वे कुछ दिन पहले झारखंड चुनाव के भी ब्रांड एंबेस्डर बनाए गए थे. धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में IPL खेल सकते हैं. CSK के पास उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में 4 करोड़ रुपए में रिटेन करने का विकल्प है. एमएस धोनी ने IPL-2024 से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी.
उन्होंने टीम को लीड करने की जिम्मेदारी युवा ऋतुराज गायकवाड को सौंपी थी. हालांकि, गायकवाड की कप्तानी में CSK की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. टीम को आखिरी लीग मुकाबले में RCB ने हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था. पिछले सीजन में 224 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए धोनी ने IPL के पिछले सीजन में 11 मैच खेले थे. उन्होंने 224.48 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे. उनका बेस्ट नाबाद 37 रन रहा.