IPL Auction 2025 : इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस बार IPL मेगा ऑक्शन में सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपनी बेस प्राइस मात्र 2 करोड़ रुपए से 11 गुना ज्यादा कीमत पर बिककर वे IPL के तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
IPL 2023 और 2024 के शानदार सीजन्स के बाद, बल्ले से किए गए बेहतरीन प्रदर्शन ने उनकी कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया।
इंदौर के क्रिकेट एक्सपर्ट राजू सिंह चौहान का मानना है कि हालिया परफॉर्मेंस और ऑलराउंड स्किल्स अय्यर के इस बड़ी बोली का मुख्य कारण हैं। IPL फैंस अब अय्यर को नए सीजन में और भी दमदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्साहित हैं।
also read: CSK Team 2025: स्टार गेंदबाज की CSK से जुदाई,कहा- माही भाई के बिना रहना…
3 बड़ी वजह जिनसे वेंकटेश महंगे बिके…
1. IPL में शानदार परफॉर्मेंस
अय्यर ने आईपीएल के 4 सीजन में कुल मिलाकर 51 मैच में 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए और तीन विकेट लिए हैं।
वेंकटेश आईपीएल में ब्रैंडन मैकुलम के 15 साल बाद 2023 में शतक बनाने वाले केकेआर के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर केकेआर की जीत के हीरो रहे थे। 114 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे। (IPL Auction 2025)
अय्यर को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडिया टीम के लिए चुना गया था। हालांकि अय्यर का 2022 का सीजन कुछ इतना खास नहीं रहा था।
2. रणजी मैच में एक शतक-एक अर्धशतक
इस घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अक्टूबर में पहले खेले गए रणजी मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए।
जिसके बाद अगले मैच के लिए उन्हें एमपी टीम से बाहर कर दिया गया। तीसरे मैच में फिर से एमपी टीम में शामिल किया गया। इस मैच में वह पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बिहार के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंद पर 174 रन की पानी खेली। जिसमें 17 चौक्के और 4 छक्के लगाए। बंगाल के खिलाफ अगले मैच में अय्यर ने दूसरी पारी में एक बार फिर 95 गेंद पर 53 रन बनाए।
3. मुश्ताक अली ट्राफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
वेंकटेश अय्यर वर्तमान में एमपी की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेल रहे हैं। अय्यर ने आईपीएल में 23.75 करोड़ रुपए में बिकने के बाद सोमवार को एमपी की तरफ से खेलते हुए मात्र 17 गेंद में 37 रन की नाबाद पारी खेली।
मेघालय के खिलाफ खेले गए इस मैच में अय्यर ने 4 छक्के लगाए है। वहीं, अय्यर ने ऑक्शन के पहले यानी 23 नवंबर को खेले गए मैच में मिजोरम के खिलाफ 15 गेंद पर 36 रन बनाए थे। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।