Kane Williamson Centuries: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है।
लेकिन खास बात तो यह है कि Williamson टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज 33वां टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
विलियमसन एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने
विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही विलियमसन एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए। विलियमसन ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन, 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन, 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 251 रन, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन और अब 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के सेडॉन पार्क मैदान पर 156 रन बनाए हैं। सेडॉन पार्क में यह विलियमसन का सातवां टेस्ट शतक है।
read more: Shakib Al Hasan: अब कहीं भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे शाकिब अल हसन, जानें पूरा मामला
सबसे तेज 33 टेस्ट शतक
केन विलियमसन सबसे तेज 33 टेस्ट शतक लगाने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आपको बता दें विलियमसन से पहले रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर टॉप दो में हैं। विलियमसन के बाद यूनुस खान और स्टीव स्मिथ का नाम आता है। केन विलियमसन ने 186वीं टेस्ट पारी में अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा किया है।
read more: WTC फाइनल छोड़ो, गाबा की हार के बाद टीम इंडिया का क्या होगा हाल?