राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ज्योति वेन्नम ने स्वर्ण पदक जीता

शंघाई। ज्योति सुरेखा वेन्नम (Jyoti Surekha Vennam) ने शनिवार को विश्व तीरंदाजी में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को 146(9*)-146(9) से हराकर महिला व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता। वह दीपिका कुमारी (एस3, 2021) के बाद एक ही विश्व कप चरण में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय तीरंदाज बन गईं। Jyoti Vennam Gold Medal

इससे पहले उन्होंने कंपाउंड मिश्रित और महिला कंपाउंड टीम में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते थे। वह सारा लोपेज (एस2, 2016) और सारा सोनिचसेन (एस2, 2017) के बाद तिहरा (एक ही सीज़न में तीन पदक) जीतने वाली तीसरी कंपाउंड महिला तीरंदाज बन गईं। ज्योति ने त्लाक्सकाला में होने वाले तीरंदाजी विश्व कप फाइनल (World Cup Final) के लिए भी अपना टिकट कटा लिया।

यह भी पढ़ें:

रांची में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें