राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IPL Retention 2025: क्या संजू सैमसन बनेंगे राजस्थान रॉयल्स की पहली पसंद,जानें वजह…

IPL Retention 2025Image Source: times now navbharat

IPL Retention 2025: IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है, लेकिन इससे पहले ही कुछ फ्रेंचाइजियों के रुख साफ नजर आने लगे हैं। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे संजू सैमसन को अपनी पहली पसंद के रूप में रिटेन करना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी का संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये देकर टीम में बनाए रखने का पूरा प्लान तैयार दिख रहा है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के अंदर की खबरें इसी दिशा में इशारा करती हैं कि सैमसन का रिटेंशन लगभग तय है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

also read: कब है रमा एकादशी, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों का लगाएं भोग

क्या कहती है तस्वीरें !

पहले ये समझें कि राजस्थान रॉयल्स के दफ्तर से बाहर आई इस तस्वीर में खास क्या है। ये तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसका कैप्शन है “बिग वीक” यानी “बड़ा हफ्ता”। इस तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें टीम के थिंक टैंक के सभी प्रमुख चेहरे नजर आ रहे हैं। इनमें टीम के कप्तान संजू सैमसन भी शामिल हैं। सैमसन की इसी मौजूदगी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वे रिटेंशन में राजस्थान रॉयल्स की पहली पसंद बन सकते हैं। वैसे सिर्फ ये तस्वीर ही नहीं, इसके अलावा और भी दूसरी कई वजहें हैं, जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को सबसे पहले रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. वो कौन सी वजहें हैं आइए जानते हैं……

नंबर 3 पर बेस्ट बल्लेबाज

IPL इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस पोजीशन पर 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सैमसन का औसत और स्ट्राइक रेट सबसे बेहतरीन है. उन्होंने नंबर 3 पर 92 इनिंग में 143.63 के स्ट्राइक रेट और 39.41 के औसत से कुल 3035 रन बनाए है. IPL इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 117 छक्के जड़े हैं. वहीं निकोलस पूरन 113 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

राजस्थान रॉयल्स का सच्चा साथी और कप्तानी

सैमसन अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के प्रति इतने ईमानदार और वफादार हैं कि दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने की सोचते ही नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK, MI, RCB जैसी टीमों ने उन्हें अप्रोच किया पर सैमसन ने RR का साथ नहीं छोड़ा. अब जब सैमसन पीछे नहीं हटे तो RR उन्हें रिटेन करने से पीछे कैसे हट सकती है? संजू सैमसन की कप्तानी भी एक बड़ा प्लस पॉइंट है जो राजस्थान रॉयल्स को उन्हें बनाए रखने पर मजबूर करती है. राजस्थान की टीम उन्हीं की कप्तानी में 14 साल बाद दूसरा फाइनल खेल सकी. कप्तान होते हुए वो कई नए चेहरे भी टीम में ले आए.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *