IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगी।
दो दिन चलने वाली इस नीलामी का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कई नए खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है। नीलामी कितने बजे शुरू होगी और हां जानें नीलामी कितने बजे शुरू होगी और कहां आप लाइव देख सकेंगे.
also read: भारत के सबसे बड़े त्यौहार IPL 2025 का बिगुल बजा, तीन सीजन की तारीखों का ऐलान
574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. हालांकि, नीलामी में सिर्फ 104 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे.
बाकी सभी अनसोल्ड जाएंगे. इससे पहले सभी टीमें अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें स्कॉटलैंड का एक और जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी शामिल हैं.
इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
नीलामी कहां देख सकेंगे लाइव
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जा रही है। सऊदी समय के अनुसार नीलामी की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे होगी, जिसका मतलब है कि भारतीय दर्शक इसे दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे। (IPL 2025 Mega Auction Live Streaming)
नीलामी का समय और तारीख
तारीख: 24 और 25 नवंबर 2024
समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
मोबाइल पर: जियो सिनेमा ऐप
मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार शामिल हैं. इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे.
इसके अलावा कई विदेशी दिग्गज भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. विदेश खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं.