राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IPL 2025: IPL Auction से पहले RCB में हुई इस दिग्गज की एंट्री

IPL 2025Image Source: zee buisness

IPL 2025: IPL मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। उससे पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर है। उसने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है।

RCB को पहले आईपीएल खिताब की तलाश है। इसके लिए नए सिरे से टीम और कोचिंग स्टाफ को तैयार किया जा रहा है।

also read: बालों से लेकर पेट तक मददगार है आंवला, बस ऐसे करें इस्तेमाल

RCB ने मुंबई की टीम को रणजी चैंपियन बनाने वाले ओमकार साल्वी को बॉलिंग कोच बनाया है। बता दें ओमकार डोमेस्किट लेवल पर काफी मशहूर हैं और वह कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार ओमकार को आरसीबी ने अगले सीजन के लिए बॉलिंग कोच के रूप में अपनी टीम को साथ जोड़ा है। उनके पास काफी अनुभव है और वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी काम कर चुके हैं। आरसीबी (RCB) जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाला है।

RCB को नए कप्तान की तलाश

आरसीबी (RCB) की टीम में फिलहाल कोई कप्तान नहीं हैं। उसने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले कप्तान फाफ डुप्लेसिस को बाहर कर लिया।

ऐसी खबरें सामने आईं कि विराट कोहली टीम की कमान फिर से संभाल सकते हैं। RCB की टीम ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को टारगेट करेगी। तीनों के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है।

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित होगा। इसके लिए 574 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है। इनमें 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए हैं। ऑक्शन में अब कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जाने हैं। इसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों का होना जरूरी है।

इन सभी खिलाड़ियों के लिए 641.5 करोड़ रुपए बचे हैं। जबकि 558.5 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च हुए हैं। सभी 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें