राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IPL 2025: धोनी के फेर में उलझी CSK की रिटेन लिस्ट, सस्पेंस अभी भी जारी…

M.S. Dhoni In IPLImage Source: ajtk

M.S. Dhoni In IPL : आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी को इस महीने के अंत तक अपनी खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट तैयार करनी है। अधिकांश टीमों ने अपनी लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अब भी असमंजस में है। इसकी वजह है टीम के सुपरस्टार एमएस धोनी का कन्फर्मेशन। CSK को अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं। उनके फैसले पर टीम की रिटेन लिस्ट काफी हद तक निर्भर करती है, और इसी वजह से CSK की रिटेन लिस्ट फिलहाल अटकी हुई है। (M.S. Dhoni In IPL)

also read: डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार

आखिरी निर्णय माही का

अगर एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलने का निर्णय लेते हैं, तो चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करेगा। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट सौंपने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है, लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि धोनी रिटेन किए जाएंगे या नहीं।

क्रिकइंफो के अनुसार, CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, “हम उन्हें (धोनी) रिटेन करना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास अभी इस बारे में उनका कोई कन्फर्मेशन नहीं है।” धोनी के फैसले का सीधा असर टीम की रिटेन लिस्ट पर पड़ सकता है, और CSK इस अनिश्चितता में है कि उन्हें अपने कप्तान के रूप में फिर से देखेगी या नहीं। (M.S. Dhoni In IPL)

क्या है अनकैप्ड प्लेयर का नियम

गौरतलब है कि इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए पहले जितने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसका कारण अनकैप्ड प्लेयर का नियम है। इस नियम के तहत, अगर कोई खिलाड़ी पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है। धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 में खेला था और अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, इसलिए अब वह इस श्रेणी में आते हैं। (M.S. Dhoni In IPL)

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है और वह आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, 2016 और 2017 में, जब CSK पर स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध लगा था, धोनी ने राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए खेला था।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *