IPL 2025 Auction: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। इस बार ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन 10 टीमों में केवल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है।
ऋषभ पंत, केएल राहुल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम इस नीलामी का हिस्सा होंगे। इन स्टार खिलाड़ियों पर टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है, और टीमें इन पर 20 से 30 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं।
पिछले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार भी स्टार्क नीलामी का हिस्सा हैं।
उनके साथ अर्शदीप सिंह, सैम करन और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों पर 15 से 20 करोड़ रुपये तक की बड़ी बोली लग सकती है।
इस ऑक्शन में सभी टीमों के पास अपनी रणनीतियों को धार देने का मौका होगा, और दर्शकों को भी रोमांचक नीलामी देखने को मिलेगी।
also read: IND vs AUS: पर्थ में छाया बुमराह का जलवा, भारत ने कंगारुओं को 104 रन पर समेटा
मेगा ऑक्शन में 16 करोड़ रुपए की बोली नहीं लगी
IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हमेशा मिनी ऑक्शन से ही सामने आए हैं। अब तक टूर्नामेंट में कुल 5 मेगा ऑक्शन हुए हैं, लेकिन इनमें किसी भी खिलाड़ी की बोली 16 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच सकी।
2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन 15.25 करोड़ रुपये में बिके थे, जबकि 2011 में गौतम गंभीर को 14.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
ये दोनों मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इनके अलावा बाकी 3 मेगा ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली सिर्फ 12 से 14 करोड़ रुपये के बीच रही।
यह आंकड़े दिखाते हैं कि मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी के लिए टीमें बेहद सोच-समझकर बोली लगाती हैं, जबकि मिनी ऑक्शन में खिलाड़ी पर बड़ी रकम खर्च करने से पीछे नहीं हटतीं।
टॉप-5 प्लेयर्स, मेगा ऑक्शन में सुपरस्टार
1. ऋषभ पंत: तोड़ सकते हैं 30 करोड़ का बैरियर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ विकेटकीपर बैटर हैं। पिछले सीजन टीम को 7 मैच जिताए, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके।
2024 IPL के 13 मैचों में 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। करियर में 3 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके नाम एक शतक भी है।
5 टीमों को कप्तान और 4 को विकेटकीपर चाहिए। पंत इन टीमों की जरूरत पूरी करेंगे, साथ ही कप्तानी भी कर सकते हैं।
पंजाब और बेंगलुरु की टीमें ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरेंगी। दोनों टीमों में पंत के लिए बिडिंग वॉर 30 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
अर्शदीप सिंह सबसे महंगे गेंदबाज…
टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया। वह नई गेंद को स्विंग कराने के साथ डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स भी फेंक लेते हैं।
पिछले सीजन 14 मैच में 19 विकेट लिए। करियर में 76 विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब ने उन्हें क्यों रिलीज किया, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई।
अर्शदीप ने 2022 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया, वह 3 साल में ही देश के सेकेंड टॉप विकेट टेकर बन गए। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे।
लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में परफॉर्म करने के चलते उनकी डिमांड ज्यादा है। गुजरात, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसी टीमें उनके लिए 20 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं।
जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी…
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर विकेटकीपर हैं और ओपनिंग के साथ कप्तानी की भी स्किल रखते हैं। राजस्थान उन्हें रिटेन नहीं कर सकी।
बटलर अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 2024 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी खेला।
बटलर ने पिछले सीजन के 11 मैचों में 2 सेंचुरी लगाकर 359 रन बनाए। उनके नाम करियर में 7 IPL सेंचुरी हैं, वह 3500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। (IPL 2025 Auction)
विदेशी विकेटकीपर बैटर की तलाश कर रहीं टीमों के लिए बटलर बेस्ट चॉइस हैं। कोलकाता, मुंबई और गुजरात में इनके लिए बिडिंग वॉर 15 करोड़ रुपए की रकम भी पार कर सकती है।
ग्लेन मैक्सवेल को हर बार ज्यादा कीमत मिली (IPL 2025 Auction)
ग्लेन मैक्सवेल ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैं और अपनी हार्ड हिटिंग बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। अपने दम पर टीम को मैच भी जिता सकते हैं।
पिछले सीजन मैक्सवेल 10 मैचों में 52 रन ही बना सके, RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया। करियर में वह 3000 रन के करीब हैं, उन्होंने ये रन 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए।
मैक्सवेल पर हर ऑक्शन में 5 करोड़ से ज्यादा बोली ही लगी। 2013 में मुंबई ने 5.32 करोड़, 2014 में पंजाब ने 6 करोड़, 2018 में दिल्ली ने 9 करोड़, 2020 में पंजाब ने 10.75 करोड़ और 2021 में बेंगलुरु ने उन्हें 14.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
विदेशी बैटिंग ऑलराउंडर की जरूरत IPL में सभी टीमों को रहती है। मैक्सवेल बड़ा नाम हैं, इसलिए टीमें उन पर आसानी से 15 से 20 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं।
केएल राहुल मुंबई-गुजरात लुटा सकती हैं करोड़ों
लखनऊ और पंजाब की कप्तानी कर चुके केएल राहुल विकेटकीपर ओपनर हैं। वही क्वालिटी, जो पंत और बटलर में है। राहुल लखनऊ को पिछले सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके, इसलिए टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
राहुल ने पिछले सीजन 14 मैचों में 520 रन बनाए, उनके नाम IPL करियर में 4 सेंचुरी हैं। वह 5 हजार रन के करीब हैं और विस्फोटक बैटिंग भी कर लेते हैं। (IPL 2025 Auction)
राहुल इंटरनेशनल टी-20 में भी 2 सेंचुरी लगा चुके हैं। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करने के कारण फिलहाल टी-20 टीम से बाहर हैं, लेकिन किसी भी IPL टीम के लिए राहुल स्मार्ट चॉइस हो सकते हैं।
मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु और दिल्ली जैसी टीमें राहुल को खरीदने में इंटरेस्ट रखती हैं। अगर बिडिंग वॉर हुई तो रकम आसानी से 20 करोड़ रुपए को भी पार कर सकती है।