IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन में पैसों की बारिश होती है। एक बार फिर से साबित हो गया। जो आप सोचते हैं नीलामी के दौरान ठीक उसके उलट हो जाता है।
इस बीच ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का बैंक बैलेंस एकदम से बढ़ गया है। वैसे तो जब इन प्लेयर्स को मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था, तभी तय हो गया था कि इनकी डिमांड काफी ज्यादा रहेगी।
लेकिन इतना छप्परफाड़ पैसा बरसेगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा। अब सवाल ये है कि पंत, अय्यर और वेंकटेश पर आखिर इतनी पैसा क्यों लुटाया।
also read: IPL 2025 Auction: धोनी की सेना है जीत को तैयार, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान को लेकर लगी इतनी मोटी बोली
दरअसल इस बार जब रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी, तभी पता चल गया था कि इस बार ऑक्शन में केवल खिलाड़ियों की ही डिमांड नहीं रहेगी, ये भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आपको कप्तान भी चाहिए है।
कुछ गिनी चुनी टीमों के पास ही कप्तान था, बाकी सभी को नए कप्तान की तलाश थी। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर इससे पहले किसी ना किसी टीम की कप्तानी करते रहे हैं। इस बार भी पूरी संभावना है कि वे कप्तानी करेंगे। बस उनकी टीमें बदल जाएंगी।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
पंत की कप्तानी में भले ही दिल्ली की टीम कुछ खास आईपीएल में ना कर पाई हो, लेकिन वे किस तरह के बल्लेबाज हैं, ये पूरी दुनिया जानती है। ऐसे में उनकी डिमांड होना पहले ही साफ था।
ये हो सकते हैं टीमों के अगले कप्तान
अब बात करें कप्तानों की तो LSG यानी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आ सकते हैं।
रही बात श्रेयस अय्यर की तो उनका पंजाब का नया कप्तान बनना लगभग तय सा नजर आ रहा है। वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी करते नजर आ सकता हैं।
हालांकि अभी तक इसका ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इन टीमों ने कप्तान बनाने के लिए ही इन खिलाड़ियों पर इतनी मोटी बोली लगाई है।