IPL 2025: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बेंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी साल्ट को खरीदने की पूरी कोशिश की। बता दें इससे पहले साल्ट दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।
सॉल्ट ने की विराट कोहली की तारीफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ने के बाद फिल सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। जब भी मैं उनके खिलाफ खेला, मुझे हमेशा हंसने और बात करने का मौका मिला। अब एक ही टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए खास है।
फिल सॉल्ट ने बेंगलुरु की आक्रामक खेल शैली के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी। कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हमेशा आक्रामक खेलती है। उनके पास मजबूत खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास बैटिंग लाइन-अप है। मैं आईपीएल में उनकी टीम के मैच देखता रहा हूं और अब उस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।
also read: न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण करेंगे
सॉल्ट ने कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया
फिल सॉल्ट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने जेसन रॉय की जगह ली थी। सॉल्ट ने कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस वजह से कोलकाता ने उन्हें वापस खरीदने की कोशिश भी की, लेकिन बजट के चलते वे सफल नहीं हो पाए।
also read: गुजरात के उर्विल पटेल ने बनाया भारत का सबसे तेज़ टी20 शतक