GT vs DC: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी।
मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर विराजमान है। तो आइए जानते हैं आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मौसम का हाल और कैसा रहेगा पिच का मिजाज।
पिच रिपोर्ट
IPL 2024 के इस सीज़न नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो रही थी, लेकिन तीसरे मैच में सब कुछ ठीक रहा। तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे। आज यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। और यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। मजबूत पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच से लाभ उठा सकते हैं। इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें मौजूद हैं।
कैसा रहेगा मौसम?
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में दिन के वक़्त तेज़ गर्मी रहेगी। हालांकि शाम होते-होते तापमान में गिरावट के आसार है। गुजरात और दिल्ली (Gujarat and Delhi) के बीच खेले जाने वाले मैच के वक़्त तापमान 30 डिग्री के नीचे रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती हैं। बारिश के सिर्फ 3 प्रतिशत आसार हैं। इससे खेल में कोई प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा मुकेश कुमार, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहरुख खान।