राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

चोटिल रमित टंडन स्क्वैश विश्व चैंपियनशिप से बाहर

नई दिल्ली। भारत के रमित टंडन (Ramit Tandon) को मिस्र के काहिरा में स्क्वैश विश्व चैंपियनशिप (Squash World Championship) में दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद अल शोरबागी (Mohammed Al Shorbaghi) के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में चोट लगने के कारण रिटायर होना पड़ा। दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी रमित टंडन ने पहले गेम में पूर्व विश्व चैंपियन मोहम्मद अलशोरबागी को कड़ी टक्कर दी और 11-8 से गेम हारे। इसी दौरान उन्हें पिंडली में चोट लग गई। Ramit Tandon

इसके बावजूद वह दूसरा गेम खेलने उतरे, लेकिन दर्द बढ़ने पर बीच में ही मैच छोड़ना पड़ा। उस समय वह 3-4 से पीछे थे। यह पूर्व विश्व नंबर 1 मिस्री-इंग्लिश खिलाड़ी के साथ टंडन का पहला मुकाबला था। टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश पाने वाले विश्व नंबर 36 भारतीय ने पहले दौर में विश्व नंबर 57, अमेरिका के फ़राज खान पर 11-1, 11-3, 11-3 से आसान जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें:

मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है: सीएम योगी

दिल्ली हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें