पेरिस। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज से भारत के पदकों की हैट्रिक पूरी हुई। स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में देश के लिये पहला कांस्य पदक जीता। लेकिन बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक के प्रबल दावेदारों के बाहर होने से देश को निराशा हाथ लगी।वहीं भारतीय हॉकी टीम को बृहस्पतिवार को यहां पहली हार झेलनी पड़ी।
क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया । एक समय वह छठे स्थान पर थे जिसके बाद उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया ।
भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है । इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था । भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार निशानेबाजों ने तीन पदक एक ही खेलों में जीते हैं ।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 39 मिनट चले पुरुष एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अंतिम 16 के मुकाबले में 30वें नंबर के हमवतन खिलाड़ी एचएस प्रणय को 21-12, 21-6 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
लेकिन पदक की प्रबल दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो गई जिससे देश को निराशा हाथ लगी।
दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ( 50 किलो ) का ओलंपिक पदक जीतने का सपना एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से 0 . 5 से अप्रत्याशित और एकतरफा हार के साथ खत्म हो गया ।
दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल (51 किलो ), राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन लम्बोरिया ( 57 किलो ) और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पंवार (54 किलो ) बाहर हो चुके हैं । हाफटाइम तक एक गोल से बढत बनाने के बावजूद भारत को मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम ने पूल बी के मैच में 2-1 से हरा दिया।
भारतीय खिलाड़ियों का पुरुष और महिला दोनों वर्ग की 20 किलोमीटर पैदल चाल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पुरुष वर्ग में विकास सिंह और परमजीत सिंह जहां क्रमश: 30वें और 37वें स्थान पर रहे, वहीं राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह छह किमी के बाद हट गए। महिला वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक प्रियंका गोस्वामी 41वें स्थान पर रही।
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व स्पर्धा के पहले दौर में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 0-6 (28-29 29-30 27-28) से हार के साथ बाहर हो गए। जाधव की हार के साथ पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि अनुभवी तरूणदीप राय और धीरज बोम्मदेवरा पहले ही अपने नॉकआउट मैच हार चुके हैं।
महिला व्यक्तिगत वर्ग में अनुभवी दीपिका कुमारी और 18 साल की भजन कौर की दावेदारी बरकरार है। दोनों शनिवार को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं।