टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का हिसाब ऑस्ट्रेलिया से पूरा कर लिया हैं। और कंगारू टीम भले ही 24 रन से मुकाबला हार गई। साथ ही लेकिन मैच के बीच एक समय ऐसा था जब ट्रेविस हेड ने ब्लू टाइगर्स की सांसे अटका दी थी। और भारतीय टीम ट्रेविस हेड की फेवरेट मालूम होती हैं।
ट्रेविस हेड ने भारत को 2 बार आईसीसी ट्रॉफी से बाहर किया हैं। और इस बार भी टीम इंडिया को इसी का डर था। साथ ही लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मैच के अहम मोड़ पर आकर हेड का विकेट लिया जिससे टीम इंडिया की जीत तय कर दी थी।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। और जिसके जवाब में कंगारू टीम ने भी बेहतरीन शुरुआत की। साथ ही स्टार डेविड वॉर्नर तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। लेकिन ट्रेविस हेड ने एक बार फिर खूंटा गाड़ लिया। और तेज तर्रार अर्धशतक ठोकने के बाद हेड ने मैच में जान डाल दी थी। साथ ही लेकिन रोहित शर्मा ने अपने ट्रंप कार्ड बुमराह का इस्तेमाल किया। और 76 रन के स्कोर पर हेड बुमराह की शानदार डिलीवरी पर मात खा गए। और रोहित शर्मा के हाथों में कैच थमा बैठे। साथ ही यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की रीढ़ के रूप में काम करते हैं। और जब भी टीम इंडिया विकेट की तलाश में होती हैं। तो बुमराह एक ही ओवर में बाजी पलटने का माद्दा रखते हैं। और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने एक विकेट ही लिया। लेकिन उनके इस विकेट ने पुरे मैच को बदल दिया। और पिछले साल ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी। और साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में भी शतक लगाकर इंडिया के खिलाफ मैच जिताया था। और ऐसे में यह विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अभी तक अजेय हैं। और भारत ने जीत का छक्का लगाया और सेमीफाइनल में तूफानी एंट्री मार ली हैं। साथ ही अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड की टीम से 27 मई को गुयाना में खेला जाएगा। और भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी से महज 2 कदम दूर हैं।
यह भी पढ़ें :-
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल, जानिए पूरा समीकरण
साउथ अफ्रीका ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, रेस में टीम इंडिया…